टिन्डिस (Tyndis) जिसे पोन्नानि कहते हैं

रोमन साम्राज्य के अभिलेखों में भारत के दक्षिणी तट के टिन्डिस (Tyndis) नामक बंदरगाह का उल्लेख मिलता है और आज के “पोन्नानि” को ही इतिहासकारों ने टिन्डिस होने की सम्भावना व्यक्त की है तो फिर  एक बार देख आने के लिए मन बन ही गया.  अच्छे से याद है बचपन में हम सब को यह  कह कर डराया जाता था कि बेटा पोन्नानि गए तो सुन्नत कर देंगे और टोपी पहना कर वापस भेज देंगे. एक और बात नें भी हमें उकसाया था. समुद्र में उस जगह केरल की सबसे बड़ी नदी “भारतपुज़्हा” आ मिलती है और साथ ही “तिरूर” नदी भी.  गर्मियों में वहां अप्रवासी पक्षियों का डेरा रहता है लेकिन हमारे जाते तक वे फुर्र हो चुकी थीं.

???????????????????????????????

हम लोग घर से तो समय रहते निकले थे लेकिन रास्ते में कुछ और महत्वपूर्ण स्थलों में रुकने के कारण शाम पौने पांच तक ही  पोन्नानि पहुँच पाये. वहां पहुँचते ही पाया कि बायीं तरफ का रास्ता नए पोन्नानि की तरफ जा रहा था जबकि सीधे जाने पर पुरानी बस्ती पड़ती थी. हमें तो पुराने से मतलब था सो सीधे चल पड़े.  रास्ता सकरा था लेकिन दोनों तरफ की छोटी छोटी दुकानों को देख अंदाज़ा हो गया कि बस्ती का वह हिस्सा ज़माने से चले आ रहे व्यवसाय का केंद्र है. जल मार्ग से बस्ती में सामान आदि लाने के लिए प्रयुक्त पुराने नहर भी दिखे.  पीछे बैठा भतीजा GPS की सहायता ले मार्ग दर्शन दे रहा था इसलिए कहीं कुछ पूछने की जरूरत नहीं पड़ी. हम लोग सीधे समुद्र तट पर पहुँच गए. 

???????????????????????????????

पोन्नानि वैसे है तो बंदरगाह लेकिन अब यह मत्स्य आखेट के लिए प्रख्यात हो चला है (Fishing Harbour). एक तरफ कुछ नावें खड़ी थीं लेकिन जैसा चित्रों में देखा था वैसा जमावड़ा नहीं था. अधिकतर सभी नावें आखेट के बाद लौटने को थीं.   हम लोगों ने समुद्र तट और संगम का आनंद उठाया. संगम स्थल पर  अनेकों डॉलफिंस को समूह नृत्य करते देख बच्चे रोमांचित हुए.

???????????????????????????????

IMG_5688इन्हें उस पार जाना है – नाव की प्रतीक्षा

IMG_5683

IMG_5689यह स्टार फिश चट्टान पर मरा पड़ा था

???????????????????????????????

वैसे पोन्नानी में देखने समझने के लिए बहुत कुछ है लेकिन समयाभाव के कारण वहां के ख्याति प्राप्त जुमा मस्जिद की तरफ चल पड़े. रास्ते में  छोटी सी एक चाय की दूकान में अपनी तलब दूर की. जुमा मस्ज़िद  के बारे में चाय वाला कुछ बता नहीं पाया क्योंकि पोन्नानि में 50 के लगभग मस्जिद हैं.  एक बुजुर्ग से सबसे पुराने मस्जिद के बारे में पूछने पर उसने रास्ता बता दिया. कुछ छोटी गलियों के अंदर से (रिहाइशी) गुजरने पर मानस पटल में बसी मस्जिद की इमारत दिखने लगी.  मस्जिद के सामने केरल की पारम्परिक तालाब दिखी जिसके किनारे बैठने के लिए सीमेंट की बेंचें बनी थी और कई लोग वहां बैठे गपियाते दिखे.  उस मुहल्ले के लोगों का छोटा सा मरीन ड्राइव.

???????????????????????????????

IMG_5697

हम लोगों ने बाहर बैठे सज्जनों से इस बात की पुष्टि कर ली थी कि  अंदर प्रवेश करना वर्जित अथवा नियंत्रित तो नहीं है.  यह मस्जिद  हिज़री संवत 925 (सन 1547) में निर्मित हुई थी और जैनुद्दीन मखदूम (प्रथम) को इसका श्रेय दिया जाता है. इसी व्यक्ति के पोते जैनुद्दीन मखदूम (द्वितीय) नें केरल के इतिहास पर “तुहफतुल मुजाहिदीन” नामक ग्रन्थ की रचना की थी. मस्जिद के  इमारत की बनावट उत्कृष्ट पर विशुद्ध स्थानीय है जिसे “नालु केट्टु” कहते हैं. यदि बगल में इस्लामी शैली की छोटी दूसरी इमारत नहीं होती तो पहचान पाना मुश्किल होता.  अंदर जाने पर ही पता चला कि हम लोगों ने पिछवाड़े से प्रवेश किया था जहाँ ऊंची क्यारियों में एक ही आकार के पत्थरों का जमावड़ा था.  वे इतने नजदीक गड़े थे कि उन्हें कब्र मानने में तकलीफ हो रही है.IMG_5699

IMG_5700

???????????????????????????????

पोन्नानी  मजहबी शिक्षा का ख्याति प्राप्त केंद्र है और यहाँ कई विदेशी छात्र अध्ययनरत हैं.पोन्नानी को अल अज़हर महाविद्यालय माना जाता रहा है. इस्लाम के सम्मानित धर्म प्रचारक मलिक-इब्न-दिनार ने पोन्नानी आकर बहुत सारे लोगों को प्रभावित कर धर्मान्तरित किया था. वैसे शहर की कम से कम आधी आबादी मुसलमानों की होगी परन्तु धार्मिक सद्भावनाएँ कुंठित नहीं हो पाई.

Kari Rocks Ponnani

पोन्नानी में जो हम देख  नहीं पाये उनमें एक तो “बीयम” झील है जिसमे नौका दौड़ होती है. इस दौड़ में स्त्रियां भी शामिल होती हैं.  पर्यटन के दृष्टिकोण से  झील में जल क्रीड़ा के विभिन्न साधन उपलब्ध किये गए हैं..  एक काले पत्थर की पहाड़ी  है जो अपने अनोखेपन के लिए प्रसिद्द है. इसकी चुराई हुई तस्वीर ऊपर दे रखी है.

  

 

टैग: , ,

25 Responses to “टिन्डिस (Tyndis) जिसे पोन्नानि कहते हैं”

  1. सोमेश सक्सेना Says:

    सुन्दर चित्रों और रोचक जानकारी से भरी इस पोस्ट के लिए धन्यवाद.

  2. Ishwar Chandra Jha Says:

    Har bar ki tarah is bar bhi ek aur adbhut vritant ….rochak bhi aur janakari poorna bhi …photograph us jagah ke chitran mein safal hain ..Badhai. @ ishwar karun ,chennai

  3. DrArvind Mishra Says:

    LOVELY POST -as usual!

  4. राहुल सिंह Says:

    साफ, सुंदर, व्‍यवस्थित. ऐतिहासिक तो है ही.

  5. सतीश सक्सेना Says:

    बढ़िया विवरण दिया है इस खूबसूरत जगह का , चुराई तस्वीर रहस्यमयी लगी है वहां होकर आना था ! मंगलकामनाएं आपको !

  6. sanjay bengani Says:

    हमारी भी सैर हो गई 🙂

  7. S K TYAGI Says:

    वाह! मनोहारी दृश्य और रोचक जानकारी…अपनी तो घर बैठे एल टी सी हो गयी!!

  8. Alpana Says:

    इस स्थान के बारे में जानना ज्ञानवर्धक रहा.चित्र भी अच्छे हैं.
    आधुनिक तकनीक की मदद से बिना किसी से पूछे सही स्थान पर पहुँच जाना भी सार्थक रहा .

  9. समीर लाल "भूतपूर्व स्टार टिपिण्णीकार" Says:

    वहां जाकर देखने का मन हो आया…क्या पता हम और आप साथ चलें आपके गाईडेन्स में 🙂

  10. sanjay @ mo sam kaun.....? Says:

    एक बार फ़िर से आपने शानदार जगह से परिचय करवाया।

  11. ghughutibasuti Says:

    बढ़िया.
    घुघूतीबासूती

  12. hempandey Says:

    अच्छी जानकारी और सुन्दर चित्र ! सैर की इच्छा होने लगी ।

  13. प्रतिभा सक्सेना Says:

    मनोहारी चित्र और रुचिकर जानकारी – आपकी यात्राएँ हम सब का भला करती हैं पर चोरी के चित्र सामने रख दिये ये तो कमाल है !

  14. Asha joglekar Says:

    आप की वजह से हम कितने ऐसे स्थलों की यात्रा कर लेते हैं जहां जाना मुश्किल है अनेक कारणों की वजह से। सुदर चित्रों से सजा पोन्नानी का वर्णन बहुत भाया। इधर कई दिन ब्लॉगों पर ज्यादाा ध्यान नही दे पाई।

  15. Sadye Says:

    What’s up, everything is going well here and ofcourse every one is sharing information, that’s in fact
    fine, keep up writing.

  16. Kavita Rawat Says:

    पोन्नानी का विहंगम चित्रण देख मन उसी देखने को लालायित हो उठा ….
    आभार आपका!

  17. Wallsandfloors Says:

    I have read so many articles about the blogger lovers except this paragraph
    is genuinely a nice piece of writing, keep it up.

  18. Asha joglekar Says:

    मल्हार के आलापों को क्या हुआ ।

  19. Jatin Says:

    SEO specialist can offer Guarantee of Getting Your Website Top 10.

  20. vikas gupta Says:

    सुन्दर वर्णन।काफी खोज खबर ली केरल की।
    सुन्दर चित्र

  21. Jeevanandan Says:

    Good article. Please allow two of your photos to be used in my blog which is in same line of subject http://kallivalli.blogspot.com/2013/02/ponnani-old-and-then.html

  22. kavita rawat Says:

    आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!

  23. Anusha Mishra Says:

    प्रिय ब्लॉगर,
    हिंदी ब्लॉगर्स को अपना समर्थन देने के लिए गाँव कनेक्शन एक छोटा सा प्रयास करने जा रहा है। उम्मीद है आप इससे जुड़ना चाहेंगे।
    हमारा मानना है कि दुःख, अवसाद और आपसी द्वेष फैलाती ख़बरों के इस युग में किताबों और लेखकों का काम नासमझों को समझ का मरहम लगाने का है और इसके लिए मंच कम नहीं, ज़्यादा होने चाहिए।
    हम रोज़ अपने वेब्सायट में (हर महीने जिस पर अट्ठाईस लाख पेज व्यूज़ आ रहे हैं) एक कॉलम और गाँव कनेक्शन दैनिक अख़बार में रोज़ एक पूरा पन्ना ब्लॉग और सोशल मीडिया को समर्पित करेंगे। इसमें हम आपके ब्लॉग, जिसमें आप किसी सामाजिक व राष्ट्रीय मुद्दे या गांव से जुड़े मुद्दों या कोई नई जानकारी को प्रकाशित करना चाहेंगे। इस तरह हम आप लेखकों का लिखा रोज़ लाखों नए पाठकों तक पहुँचा पाएँगे।
    हम आपके लेख के साथ ब्लॉग का लिंक जोड़ेंगे इससे आपके ब्लॉग के पाठकों में भी इजाफा हो सकेगा।

    हमारी दो सदस्यीय टीम बना दी गयी है। अगर आप हफ़्ते दर हफ़्ते इस प्रयास का हिस्सा बनना चाहें तो:
    अनुशा मिश्रा 8393-000032
    शेफाली श्रीवास्तव 96504 77925
    से फ़ोन पर या featuresdesk@gaonconnection.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।
    छपने के लिए अंश ईमेल के माध्यम से भेजें और कोई सुझाव हो तो पूरे अधिकार से बताएँ।
    सादर

  24. check these guys out Says:

    Hello, after reading this amazing post i am as
    well glad to share my know-how here with colleagues.

  25. Gulf Shores Attractions Says:

    Good post. I learn something new and challenging on websites I stumbleupon everyday.
    It’s always helpful to read through articles from other authors and practice a little something from other web sites.

टिप्पणी करे